पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी नशा तस्करी पर पूरी तरह रोक नहीं लग पा रही है। नशा तस्कर अब महिलाओं और युवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। नैनीताल से नशा तस्करी का विरोध करने पर मारपीट का मामला सामने आया है।
दरअसल सोमवार रात स्थानीय लोगों और नशा कारोबारियों के बीच मारपीट हो गयी। घटना हल्द्वानी के राजपुरा क्षेत्र की है। इसके बाद लोग काफी गुस्सा हुए और नशा कारोबारियों के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच गये। स्थानीय लोगों ने तस्करों को गिरफ्तार करने की मांग की है। एक्शन लेते हुए पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने एक महिला समेत कुल 3 लोगों की गिरफ्तारी की है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला समेत अन्य दो लोग क्षेत्र में स्मैक बेच रहे थे। लोगों ने इन्हें स्मैक बेचने से रोका जिसके कारण तस्करों और लोगों के बीच जमकर हंगामा हुआ। हंगामा शांत होने पर आरोपियों की शिकायत पुलिस में दर्ज करवायी गयी।
पुलिस ने स्मैक तस्करी के आरोप में 3 तस्करों को गिरफ्तार किया जिनमें एक महिला और 2 पुरुष शामिल थे। महिला का नाम पूजा सागर और अन्य दो पुरुषों का नाम नरेश गुप्ता और अभिषेक आर्य है। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ आइपीसी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके साथ साथ शांति भंग करने और मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।