
यूं तो उत्तराखंड में आए दिन बाघ के हमले की खबरें सुनने में रहती है। कई जगह तो बाघ ने मासूम बच्चों को अपना निवाला भी बनाया । लेकिन नैनीताल जनपद में युवक की लापरवाही के चलते वह। बाघ का निवाला बन गया।।
युवक शराब पीकर सड़क के किनारे पड़ा था जिसके कारण वहां बाघ का शिकार हो गया अब तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है।जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग 309 कार्बेट नेशनल पार्क के पास लगभग 7:00 बजे तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए जहां उन्होंने शराब का सेवन किया।
वे सड़क के किनारे ही खड़े थे तभी अचानक उन पर बाघ का हमला हो जाता है जिसमें दो युवक तो वहां से जैसे-तैसे भाग कर अपनी जान बचा देते हैं लेकिन एक युवक बाघ का निवाला बन जाता है।
बाघ का शिकार हुए युवक का नाम नफीस पुत्र अब्दुल निवासी रामनगर का बताया जा रहा है। उसके दो साथियों ने बताया कि बाघ उसे खींचकर जंगल की तरफ ले गया घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया जिसमें उन्हें कई जगह जंगल में मांस के टुकड़े और बाघ के पंजों के निशान भी मिले साथ ही युवक की जींस भी पड़ी मिली।
लेकिन युवक का अभी भी कुछ पता नहीं चल पाया है वहीं मृतक के परिवार में मौत की खबर को सुनकर कोहराम मच गया।बताते चलें कि वन विभाग द्वारा सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।