उत्तराखण्ड में मौसम विभाग ने कई जिलों समेत भरी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें की आज नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, मौसम विभाग ने इन जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। बात करें अगर राजधानी देहरादून की तो यहां दिन में गर्मी से राहत नहीं मिल रही है, वहीं बीते दिन दून में मौसम ने अपना मिजाज बदला, शाम 4 भजे से देहरादून में भी कई जगह हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी दून और आसपास के इलाकों में शुक्रवार से अगले चार दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ बारिश के आसार हैं।
बता दें की इन जिलों के अलावा दून में आज भी बारिश होने की संभावना बनी हुई हैं। कल शाम तेज बारिश से पूरा दिन दून की सड़कों पर जाम लगा रहा, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़के पानी में डूबी रही। वहीं, बता दें की पहाड़ में मौसम खराब होने के चलते दून-पंतनगर फ्लाइट भी कैंसिल कर दी गई हैं। मौसम विभाग का कहना है की अगले 24 घंटों में चंपावत, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में बारिश से मुश्किलें बढ़ादेंगी। जिससे दून वासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, बुधवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 36 डिग्री के आसपास रह सकता है। आज भी मौसम विभाग ने चार जिलों के साथ साथ दून में भी भारी बारिश के संकेत दिए हैं।
ALSO READ THIS:खुद को सेना का अफसर बता कर 53 महिलाओं से अफेयर, 4 महिलाओं से शादी, 20 से ज्यादा युवाओं से ठगी…
ALSO READ THIS:सेना के 2 जवान कारगिल और अनंतनाग से गिरफ्तार, अब तक ISI को भेज चुके है 900 से ज्यादा गोपनीय दस्तावेज..