उत्तराखंड में अब तक 3199 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित, जबकि 10 कर्मियों की मौत…

0
Total number of uttarakhand policemen infected by coronavirus in last one year

देशभर में कोरोना महामारी से खौफ का माहौल है। लोग कोरोना की दूसरी लहर को देख दहशत में है। इन सबके बावजूद फ्रंट लाइन वारियर्स कहलाये जाने वाले स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस दिन रात जनता की सेवा करने के लिये कोरोना से लड़ रहे हैं। कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए अब उत्तराखंड पुलिस ने थोड़ी सख्ती अपना ली है।

राज्य में कोरोना को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस दिन रात काम पर जुटी हुई है। वे सड़को से लेकर कंटेन्मेंट जोन तक कोविड गाइडलाइन्स का पालन करवाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब तक राज्य में 3199 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

मार्च 2020 से लेकर 3 मई 2021 तक कुल 3199 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। खुद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने इन आंकड़ों की पुष्टि की है। लेकिन कोरोना महामारी की इस जंग में 10 पुलिसकर्मी देश की सेवा करते करते अपनी जान गवां चुके हैं। देश में कोरोना की पहली लहर मार्च 2020 से लेकर 23 मार्च 2021 तक चली। वहीं दूसरी लहर 23 मार्च 2021 से लेकर अभी तक जारी है।

बता दें, कोरोना की पहली लहर में कोरोना से 1981 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं जबकि 8 की मौत भी हुई है। वहीं दूसरी लहर में अब तक 1218 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि 2 कर्मियों को इस वायरस से अपनी जान गवानी पड़ी। बता दें, अब तक 24,740 पुलिसकर्मी कोरोना काल में अपनी सेवा दे चुके हैं। इनमें से 23135 पुलिसकर्मियों को दूसरे चरण की कोरोना वैक्सीन भी लग चुकी है।

ALSO READ THIS:उत्तराखंड: कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ढाई महीने की मासूम की मौत, परिजन भी निकले कोरोना संक्रमित….

ALSO READ THIS:अल्मोड़ा: कुछ महीने पहले हुई थी महिला की शादी, और अब जंगल में मिला महिला का जला शव…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here