जनरल बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर हादसे की वजह आई सामने, Indian Airforce ने दी जानकारी….

0
Tri services court of inquiry report of CDS general Bipin Rawat and others mi helicopter crash
Image:Tri services court of inquiry report of CDS general Bipin Rawat and others mi helicopter crash

जैसा की आप सभी जानते है 8 दिसंबर को हुए हेलीकॉप्टर हादसे में देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 अन्य अधिकारियों की मौत हो गई थी।

आपको बता दे आठ दिसंबर को हुए हादसे की जांच पूरी हो गई है। फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वाइस रिकॉर्डर का विश्लेषण पूरा हो गया है।

भारतीय वायु सेना ने शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा है की हादसे का कारण खराब मौसम यानी मौसम में अचानक बदलाव के कारण हुआ जिसकी वजह से हेलीकॉप्टर अचानक बादलों के बीच चला गया और ये हादसा हो गया।

एयरफोर्स ने ये भी बताया की हेलीकॉप्टर अचानक बादलों के बीच फस गया जिससे पायलट रास्ते को लेकर भ्रम का शिकार हो गया।वायु सेना ने ये भी कहा की जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी ने कुछ सिफारिशों भी की हैं जिनकी फिलहाल समीक्षा की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here