उत्तरकाशी: घर की जिम्मेदारी नहीं तोड़ पाई पढ़ाई का हौसला, तृप्ति ने पास करी नेट परीक्षा

0
Tripti semwal of uttarkashi clear net exam
Image:Tripti semwal of uttarkashi clear net exam (Source: Social Media)

कुछ करने का जुनून और जज़्बा किसी भी चीज को हासिल करने का रास्ता थोड़ा सरल बना देता है।महिलाओं की बात करें तो आज वे किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है।खेल हो या पढ़ाई सब में वे पुरुषों को कड़ी टक्कर दे रही है।इसके साथ ही कई अन्य लड़कियों के लिए यह लड़कियां प्रेरणा स्रोत बनती है।

आज हम आपको ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने कड़े परिश्रम,मेहनत और लगन से अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास किया।उन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के परिणामों में सफलता हासिल की है। हम बात कर रहे हैं,

उत्तरकाशी के सीमांत जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लाक के साल्ड गांव की रहने वाली तृप्ति सेमवाल की,जिनके परिवार की विषम परिस्थितियां थी लेकिन तब भी अपने सपने को पाने के जुनून ने उन्हें हिम्मत नही हारने दी और यह मुकाम हासिल करने में मदद की।

 तृप्ति सेमवाल पत्नी ओमप्रकाश सेमवाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज अंजनी से पूरी की और गोपेश्वर से ग्रेजुएशन पूर्ण किया जिसके बाद मास्टर की परीक्षा उत्तरकाशी से पास की।शादी होने के बाद भी उन्होंने अपने सपने को पूरा करने की सोची और आखिर में यूजीसी नेट परीक्षा 2021 के परिणामों में उन्होंने सफलता हासिल की।जहां शादी के बाद महिलाएं अपने सपने को तो दूर खुद को ही भूल जाती है तृप्ति ने अपने सपने को पूरा करने की सोची।

 इसके अलावा तृप्ति ने भुवनेश्वरी महिला आश्रम में भी काम किया है। और इस समय वह एएनएम प्रथम वर्ष की छात्रा है जो भविष्य में पहाड़ में रहकर ही अपनी पीएचडी की डिग्री हासिल करना चाहती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here