उत्तराखंड: दर्दनाक हादसे में दोनों सगे भाइयों की मौत, गाजियाबाद से आ रहे थे अपने घर

0
Two brothers coming from Ghaziabad to Pauri Garhwal died in a road accident
Two brothers coming from Ghaziabad to Pauri Garhwal died in a road accident (Image Credit: Social Media)

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है हादसे में उत्तराखंड के रहने वाले दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई।बताया जा रहा है कि दोनों भाई दिल्ली में ही जॉब करते थे और नए साल और क्रिसमस की छुट्टी में अपने घर आ रहे थे । दुर्भाग्यवश घर छुट्टी आने की सारी खुशियां मातम में बदल गई।

हादसा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर चित्तौड़ा के पास हुआ।जहां सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई । हादसे के वक्त उनके साथ गांव के ही 3 अन्य लड़के भी दूसरी बाइक से घर आ रहे थे। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया । एक ही घर से दो बेटों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।बता दें कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहनों पर बैन है।जानकारी के मुताबिक दोनों भाई मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल जनपद के दुगड्डा के सैलानी गांव के रहने वाले थे।

दोनो नोएडा सेक्टर 49 में रहते थे और सैमसंग की कंपनी में कार्यरत थे।जहा बड़ा भाई मोहित टेक्नीशियन था और छोटा भाई रोहित सहायक के पद पर था।बता दे की पुलिस कार चालक की तलाश में लग गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here