उत्तराखण्ड: एक महिला के दो पति, पत्नी के लिए दोनो के बीच जमकर हुई बहस, एक बोला मेरी बीवी, दूसरा बोला मेरी बीवी…

0
Two man fighting for one woman saying my wife my wife in haridwar

आपको बता दे की उत्तराखंड के हरिद्वार से एक अजीबो ग़रीब ख़बर सामने आइ है। जहाँ एक महिला को दो लोग अपनी पत्नी बता रहे है। जब यह मामला पुलिस तक पहुँचा तो पुलिस भी अचम्भित रह गई कि आखिरकार इस गुत्थी को कैसे सुलाया जाए। क्योंकि दोनों युवक उसे अपनी पत्नी बता रहे थे। यह मामला बीते दिन का है जहाँ एक महिला ने 112 पर कॉल कर सूचना दी कि कोई युवक उसके साथ छेड़खानी कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई। जब पुलिस वह पर पहुँची तो वहाँ पर एक महिला और दो पुरुष मौजूद थे।

दोनों युवक महिला को अपनी पत्नी बताते हुए साथ ले जाने की ज़िद कर रहे थे। यह मामला सुन पुलिस भी दंग रह गई उसके बाद तीनों को पुलिस चौकी लाया गया। पूछताछ में सहारनपुर निवासी युवक ने बताया कि क़रीब चार महीने पहले ही उसने महिला से निकाह किया था और उसकी एक बच्ची जो उसके तीसरे पति से है। उसका तलाक़ हो गया है इस वजह से वह उसके पास ही है। जबकि मुज़फ़्फ़रनगर निवासी दूसरे युवक का कहना था कि क़रीब नौ महीने पहले उसने महिला की मर्ज़ी के साथ उससे निकाह किया था। इसलिए महिला उसकी पत्नी है।

ऐसे में पुलिस काफ़ी उलझनों में पड़ गई। महिला ने पुलिस को बताया कि मुज़फ़्फ़रनगर वाला युवक उसका पति है। इसलिए वह उसके साथ जाना चाहती है। महिला की मर्ज़ी को देखते हुए पुलिस ने महिला को मुज़फ़्फ़रनगर वाले युवक के साथ भेज दिया।

READ ALSO: उत्तराखंड: नाबालिग लड़की को छेड़ने पर गुस्साई भीड़ ने दारोगा को जमकर पीटा, देखिए वीडियो..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here