उत्तराखंड- पिथौरागढ़ के दो युवाओं ने हिमालय की अन्नपूर्णा चोटी का किया फतह… बधाई दें…

0
Two pithoragarh boys complete the Himalaya summit

उत्तराखंड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जहां, उत्तराखंड के दो युवाओं ने नैपाल के हिमालय की ऊंची माउंट अन्नपूर्णा को फतह पार कर दिया है । आपको बता दें की, इसका एक वीडियो बनाया गया है जिसमें पर्वतारोही चोटी के टॉप में पहुंचकर सुस्ता रहे हैं ।

आपको बता दें की, पिथौरागढ़ जिले के ‘क्लाइम्बिंग बियॉन्ड द समिटस’ की टीम ने नैपाल के हिमालयों की ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर सफल अभियान चलाया है । और ये चोटी समुद्र सतह से करीब 8091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है । और आपको बता दें की, माउंट अन्नपूर्णा के नाम से पहचानी जानी वाली इस मुश्किल चोटी पर अबतक कम ही लोग पहुंच सके हैं ।

जिसमे उत्तराखंड के दो युवाओं ने इस चोटी को पारकर एक नया मुकाम हासिल किया है। आपको बता दें की, इस अन्नपूर्णा पर्वत पर सफल अभियान करने वाले दल में पिथौरागढ़ जनपद की एवरेस्ट विजेता शीतल राज और धारचूला के एवेरेस्ट विजेता योगेश गर्भयाल मुख्य पर्वतारोहियों की जगह शामिल रहे । उत्तराखंड के लिए भी यह एक अच्छी खबर आई है। हमारी तरफ से इन दोनो युवाओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here