पिता से फोन पर कहा कभी नही करूंगी बात…केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में गई दो बहनों की जान, एक की हुई थी सगाई दूसरी का था जन्मदिन

0
Two sisters died in Kedarnath helicopter accident, one was engaged, the other had a birthday
Two sisters died in Kedarnath helicopter accident, one was engaged, the other had a birthday (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है.इस आपदा में गुजरात की रहने वाली कृति बराड़ की भी मौत हुई उसने भावनगर के केदारनाथ से अपने पिता कमलेश को फोन किया । उसने अपने पिता को समझाया कि उसने शुरू में उसे जन्मदिन की शुभकामना सबसे पहले क्यों नहीं दी ? 

उसने मजाक में पिता से कहा कि “वह उससे नाराज है और वह बात नहीं करेगी” , लेकिन अब यह बात कहीं ना कहीं उनके जिंदगी का एक काला सच बनके रह गई है मगंलवार को अचानक विमान हादसे ने हमेशा के लिए कृति को उसके माता पिता से ही छीन लिया ।

कृति, एक शिक्षिका, अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी । अपनी 26 वर्षीय दोस्त पूर्वा रामानुजा और अपनी 25 वर्षीय चचेरी बहन उर्वी के साथ , वह उत्तराखंड हेलीकॉप्टर आपदा में मर गई ।

वहीं उर्वी के पिता का दो साल पहले निधन हो गया था उर्वी के परिवार में एक भाई और मां हैं ।वत्सल ने बताया कि उर्वी ने हाल ही में सगाई की है।मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे उसने अपने मंगेतर को फोन कर बताया कि वे केदारनाथ से जा रहे हैं । लेकिन यह यात्रा उनके जीवन की अन्तिम यात्रा साबित हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here