दुखद खबर – दो साल के बच्चे ने खेलते खेलते खा ली चूहे मारने की दवा..दर्दनाक मौत..

0
Two year old boy Sucking drug while playing

हल्द्वानी से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां, टीपी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में जीतपुर नेगी में रहने वाला एक परिवार में कोहराम मच गया। जहां 2 साल के बच्चे ने खेलते खेलते अनजाने में चूहे की दवा खा ली, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सबका रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी मिली है की, परिवार जीतपुर नेगी में किराए में रहता था,

2 वर्षीय पुत्र तन्मय मौर्य के पिता धर्मेंद्र मौर्य मिस्त्री का काम करता था,उनकी दो साल की बेटा घर में खेल रहा था,घर के ऊपर में रखी चूहे की दवा नीचे गिर गई थी, अपर फिर इस दौरान बच्चे ने जमीन पर पड़े चूहे की दवाई को खा लिया। दवा के खाने के बाद,बच्चे की हालत खराब होने लगी, तो उसके बाद परजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर पर सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here