उत्तराखंड: एक छोटी सी गलती और फट गए दो युवकों के सिर, हुई दर्दनाक मौत

0
Two youths died in a bike accident in Bageshwar
Two youths died in a bike accident in Bageshwar (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं बता दें कि अभी हाल ही में एक हादसा पिथौरागढ़ टनकपुर मार्ग में सुनने को मिला था जिसके बाद अब एक और हादसा बागेश्वर से सामने आ रहा है बता दें की बागेश्वर में एक ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में दो बाइक सवार युवकों के मौत हो गई।

बता दें कि दोनों बाइक सवार बिना हेलमेट के बाइक पर कहीं जा रहे थे रास्ते में वह ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे जिसके तुरंत बाद उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई वही घटना में मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई बता दें कि घटना राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट तहसील क्षेत्र के गोलना के निवासी चंदन सिंह शाही पुत्र आन‌ सिंह, गांव के ही अपने दोस्त भरत सिंह पुत्र कुंदन सिंह के साथ बाइक में जा रहे थे 

वाहन यूके-06-ए-8724 की बाइक कौसानी-गरुड़-बागेश्वर मोटर मार्ग पर कामेडी आईटीआई के समीप पहुंचे जैसे ही उनकी मोटरसाइकिल आरएफसी से गरुड़ की ओर जा रही थी अचानक ट्रक क्रमांक यूके -02-सी -1117 से गुजरते समय अचानक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई चला गया।

बता दें कि दुर्घटना में बाइक गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी, वहीं बाइक सवार के सिर के पत्थर से टकराने के कारण उनकी तुरंत मृत्यु हो गई , टक्कर के बाद सड़क के दोनों ओर भारी ट्रैफिक हो गया और आसपास काफी भीड़ जमा हो गई।पुलिस विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने मृतक पीड़ितों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here