उत्तराखंड में UKSSSC में 2348 पदों पर भर्ती, परीक्षा को लेकर आया ये बड़ा अपडेट

0
UKSSSC Recruitment for 2348 posts in Uttarakhand, this big update brought about the exam
Image:UKSSSC Recruitment for 2348 posts in Uttarakhand, this big update brought about the exam (Source: Social Media)

बहुत से लोग रोजगार की तलाश में है और अलग अलग पदों में भर्ती आने का इंतजार कर रहे हैं।कुछ उम्मीदवारों ने दिसंबर 2021, जनवरी एवं फरवरी 2022 में अलग अलग खाली पदों के लिए भी आवेदन किया था।उनके लिए खबर है कि उनकी भर्ती परीक्षा अब 12 मार्च के बाद ही होंगे।

हम उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 15 विभागों के समूह ‘ग’ के विभिन्न पदों की बात कर रहे है,जिसमे कुल 2348 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित की जायेगी।इन पदों के लिए करीब डेढ़ लाख से भी ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है और आवेदन अब भी जारी है।आवेदन की आखिरी तिथि 12 मार्च है।

 दिसंबर से पहले जो भर्ती परीक्षाएं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आयोजित की थी,चुनाव आयोग से उनके परिणाम जारी करने की अनुमति भी मांगी थी लेकिन उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी।यह परीक्षा प्रणाम भी मार्च के बाद ही घोषित किए जायेंगे।

 यह भर्ती परीक्षा निम्नलिखित पदों में होगी –

फार्म पर्यवेक्षक-1

पुलिस में कम्प्यूटर आपरेटर, 93

पुलिस विभाग में कांस्टेबल, 1521

बीज परीक्षण सहायक के-दो

गन्ना निरीक्षक, 78

राजकीय पर्यवेक्षक, 28

पुलिस दूरसंचार विभाग हेड कांस्टेबल, 272

बागान पर्यवेक्षक- चार

पुलिस विभाग उपनिरीक्षक व अन्य, 221

विभिन्न विभाग में कनिष्ठ अभियंता, 76

मत्स्य निरीक्षक, 28

दुग्ध पर्यवेक्षक-नौ

पर्यवेक्षक (कैनिंग)-आठ

सहायक विकास अधिकारी-छह

गार्डन ओवरसियर- एक

बीज परीक्षण सहायक ,राजकीय पर्यवेक्षक, सहायक विकास अधिकारी व फार्म पर्यवेक्षक पदों के लिए उम्मीदवार नौ मार्च तक आवेदन कर सकते है।वहीं मत्स्य निरीक्षक पद के लिए आयोग द्वारा आनलाइन आवेदन की आखिरी तिथि पांच मार्च रखी गई है।इस परीक्षा के लिए शैक्षिक योग्यता में मत्स्य विज्ञान में किसी भी विवि से स्नातक होना अनिवार्य है।और बागान पर्यवेक्षक,गन्ना पर्यवेक्षक, दुग्ध पर्यवेक्षक और गार्डन ओवरसियर पर्यवेक्षक (कैनिंग) के पदों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 12 मार्च है।

वहीं अन्य पदों के लिए आखिरी तिथि अब समाप्त हो चुकी है। ‘चुनाव आचार संहिता द्वारा करीब 15 विभाग के खाली 23 सौ से ज्यादा पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी थी।जिन पदों के लिए आवेदन भरे जा चुके पहले उन्ही की परीक्षाएं आयोजित की जायेगी।और सभी परीक्षाओं को अप्रैल तक समाप्त हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here