UKSSC भर्ती घोटाला: 24 प्रश्न हल करने पर ही टॉपर बन गई लड़की, दोबारा जांच शुरू

0
UKSSSC Recruitment Scam: Girl became topper even after solving 24 questions, investigation started again
UKSSSC Recruitment Scam: Girl became topper even after solving 24 questions, investigation started again (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में चल रहे भर्ती घोटालों के कारण उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है वहीं क्रम पूरा होने के बाद अलग भर्ती परीक्षा कराने के आदेश जारी किए गए हैं।

इसके लिए पुलिस के अनुरोध पर सीजेएम कोर्ट से दस्तावेज उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं . दस्तावेजों के मुताबिक इस परीक्षा में लड़की ने कथित तौर पर केवल 24 सवालों के सही जवाब देकर सबसे ज्यादा अंक हासिल किए थे।

यूकेएसएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगातार घोटालों का खुलासा होने से सभी भर्ती परीक्षाएं संदेह के घेरे में आ गईं ।इसके जवाब में एडीजी कानून व्यवस्था वी . मुरुगेशन ने दून के एसएसपी को पत्र भेजकर 24 सितंबर 2018 की कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा में दर्ज मामले की दोबारा जांच का अनुरोध किया डीजीपी अशोक के निर्देश पर ऐसा किया गया .इसमें टॉपर रही एक लड़की एक बार फिर जांच के घेरे में आ गई है।

अदालत द्वारा सीसीटीवी साक्ष्य दाखिल करने के बाद, पुलिस ने ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए एक एफआर दायर की।

हालांकि, जब मूल ओएमआर शीट की जांच की गई, तो पता चला कि कॉपियों के साथ छेड़छाड़ हुई है ।डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक , इस भर्ती में भी टॉपर की दोबारा परीक्षा हो रही है क्योंकि यूकेएसएसएससी की अन्य भर्तियों में विसंगतियां पाई गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here