उत्तराखण्ड: बेरोजगारी ऐसी कि 5वीं पास नौकरी की लाइन में BED और MSC वाले छात्र…

0
Unemployment increased so much that youth with bed and msc in line for fifth pass job

देश में बेरोज़गारी इस क़दर बढ़ गई है कि आज आपको यह ख़बर चौका देगी। जी हाँ इन दिनों होमगार्ड कार्यालय के बाहर युवाओं की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि होमगार्ड भारती के लिए योगिता पाँचवीं- दसवीं पास रखी गई है, लेकिन आवेदनकर्ताओं में अधिकतर युवा बीएड, एमएससी डिग्रीधारक शामिल है।

होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की ओर से इन दिनों होमगार्ड के 53 पदों पर आवेदन प्रकिया चल रही है। बीते दस दिनों में प्रतिदिन 200 से 250 युवक आवेदन करने के लिए पहुँच रहे हैं। कर्मियों ने बताया कि अब तक इस भर्ती के लिए तक़रीबन 2 हज़ार तक कैंडिडेट्स आवेदन कर चुके हैं।

उन्होंने बताया आवेदनकर्ताओं में अधिकतर बीएड, एमएससी, स्नातक डिग्री धारक शामिल हैं। जबकि आवदेन के लिए योग्यता पांचवी से लेकर दसवीं पास है, लेकिन 10वी पास काम और उच्च शिक्षा वाले ज़्यादा युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करने कार्यालय पहुँच रहे हैं।

READ ALSO: युवक ने निगला नोकिया को मोबाइल, दो घंटे के ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने ऐसे बचाई मरीज की जान……

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here