आज तक आपने ऐसे ड्रोन देखी होंगी जो शादियों में वीडियो शूट करते हैं.सामान की डिलीवरी करते हैं. मगर आज हम आपको एक फाइटर ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि अभी मेकिंग फेस में है.
आज हम आपको उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के रहने वाले शुभम काला के बारे में बताने जा रहे हैं. शुभम काला के अंदर ड्रोन बनाने और देश के लिए कुछ कर दिखाने का जुनून सवार है.शुभम काला ने अपना पहला ड्रोन नवी क्लास में ही बना लिया था.
उड़ान के दौरान उस ड्रोन के कुछ उपकरण प्लास्टिक के होने के कारण जल गए थे. यह देखते हुए शुभम ने अपने ड्रोन मॉडल को अपडेट किया और यह ड्रोन मॉडल राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव के लिए चुन लिया गया. शुभम काला तब से अब तक 8 ड्रोन बना चुके हैं.
अब वह एक ऐसा ड्रोन बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें गन पॉइंट लगा होगा, बम ड्रॉपर लगे होंगे. यह उड़ते हुए ही हमला कर सकेगा. यह ड्रोन जमीन से 8 किलोमीटर ऊपर और 180 किलोमीटर की तेज गति से उड़ने वाला होगा. कंप्यूटर व मोबाइल से निगरानी करने के लिए इसमें कैमरे लगे होंगे.
शुभम ने बेंगलुरु, मुंबई व देश के अन्य जगहों से आधुनिक उपकरण भी मंगवाए हैं. शुभम के इस ड्रोन में दो लाख से ऊपर का खर्चा आ सकता है. वहीं प्रशासन ने ₹50 हजार की मदद की है. रुद्रप्रयाग के जिला अधिकारी मयूर दीक्षित ने यह आश्वासन दिया है कि ड्रोन को पूरा करने के लिए हर संभव मदद की जाएगी.