उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के चलते 10 मई से कर्फ्यू जारी है। लेकिन खबर आ रही है कि यह कर्फ्यू आगे भी जारी रह सकता है। सूत्रों के मुताबिक कुछ रियायत देने के साथ सरकार राज्य में कर्फ्यू को आगे बढ़ा सकती है। राज्य सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध अनियाल के कहा कि प्रदेश में कर्फ्यू के कारण सकारात्मक नतीजे देखे गए हैं। इसलिए कर्फ्यू को अभी जारी रखना जरूरी है।
मुख्यमंत्री की बैठक के बाद आज इस विषय में अंतिम चर्चा होगी। हालांकि माना जा रहा है कि इस बैठक में कर्फ्यू को बढ़ाने का फैसला लिया जाएगा। बता दें, 1 जून सुबह 6 बजे राज्य में तीसरे चरण का कर्फ्यू समाप्त होने जा रहा है। आज सरकार कुछ रियायतों के साथ चौथे चरण का कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लेगी। ALSO READ THIS:पहाड़ की बेटी और बेटे ने किया प्रदेश का नाम रोशन, बने भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टीनेंट, बधाई दें…
खबर है कि दुकानें खोलने का समय अब सुबह 8 बजे से 11 बजे हो सकता है। इसके साथ साथ इस बार पुस्तक स्टेशनरी की दुकानों को खोलने की भी उम्मीद है। परचून की दुकानों को भी हफ्ते में एक से ज्यादा दिन खोलने की इजाजत मिल सकती है। ALSO READ THIS:इंसानियत हुई शर्मशार, कोरोना संक्रमित शक्श का शव नदी में फेंका, वीडियो हुआ वायरल….
अभी पूरी तरह कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए बड़े बाजारों में सरकार केवल होलसेल कारोबार को ही खोलने की अनुमति मिल सकती है। मस्क और सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरूरी है। इसलिए इनके उल्लंघन पर सरकार और सख्त हो सकती है। सब्जी वालों को भी सड़क पर ठेले लगाने के बजाय मौहल्लों में घूमने को अनुमति मिलने की उम्मीद है। ALSO READ THIS:15 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की रक्षा करते शहीद हुए मेरठ के कैप्टन श्रेयांश, 24 घंटे में 7 बार आया अटैक, 8वां…