देश के तमाम राज्य कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह हटाने के पक्ष में नहीं है। हालांकि कोरोना कर्फ्यू में 1 जून से ढील देखने को जरूर मिल सकती है। इसी कड़ी में 1 जून से कर्फ्यू के दौरान सरकार ढील दे है। सूत्रों के अनुसार राज्य में सरकार दुकानें खोलने का समय बढ़ा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार 31 मई को कोरोना कर्फ्यू आगे बढ़ाने का निर्णय लेगी। हालांकि खबरें यह भी है कि कंटेनमेंट जोन के अलावा अन्य इलाकों में 1 जून से सरकार ढील दे सकती है।
बताया जा रहा है कि राज्य में परचून की दुकानों के खोलने का समय बढ़ाया जा सकता है। या फिर हफ्ते में 1 से ज्यादा दिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिल सकती है। व्यापारी और विपक्षी दल सरकार से लगातार रियायत देने की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी भी राज्य में रोजाना 2 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। जबकि 387 इलाके अभी भी कंटनमेंट जोन है।
READ ALSO: भाई ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते पर लगाया कलंक, सगी बहन को ही बना दिया हवस का शिकार..