कोरोना काल के खत्म होने के बाद अलग अलग विभागों की नौकरी के लिए खाली जगह भरनी शुरु हो गई है। होमगार्ड की नौकरी के लिए जिला कमांडेंट देहरादून जनपद ने 108 सीटों पर भर्ती निकाली है। इस नौकरी के लिए इच्छुक व्यक्ति का पांचवी और आठवीं क्लास पास और सर्टिफिकेट होना जरूरी है।ऑनलाइन फॉर्म मुफ्त भरे जाएंगे। और इसकी आखिरी तारिक 9 अक्टूबर 2021 है। होमगार्ड की भर्ती की सारी जानकारी के लिए राज्य समीक्षा के साथ जुड़े रहे।
जिला कमांडेंट होमगार्ड के तरफ से भेजे गए नोटिफिकेशन के अनुसार पिछल वर्ष इस नौकरी के लिए निकाले गए ऑनलाइन फॉर्म रद्द कर दिये गए है। इच्छुक व्यक्ति ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। होमगार्ड की नौकरी के लिए देहरादून मे 108 पदो पर भर्ती होनी है। होमगार्ड के जिला कमांडेंट डॉक्टर राहुल सचान ने कहा कि कार्यलय जिला कमांडेंट और होमगार्ड देहरादून ने होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा विभाग के अंदर होमगार्ड की 108 पदो पर तैनाती निकाली है।
इस नौकरी के लिए महिलाएँ भी अप्लाई कर सकती है। पहाड़ी इलाके के लिए पांचवी पास, और निचे के इलाके के लिए आठवीं पास अभ्यर्थी का पास होना जरूरी है। इस नौकरी के लिए 18 वर्ष से 51 वर्ष तक की आयु के ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। भर्ती से जुड़े ऑनलाइन फॉर्म और जानकारी कार्यालय जिला कमांडेंट होमगार्ड्स देहरादून 1/8 ए आशीर्वाद एन्क्लेव चकराता रोड से ले सकते है। और ये फॉर्म एक दम मुफ्त है।
READ ALSO: उत्तराखंड: परिवार सोता रहा, सुबह उठकर देखा तो नकदी समेत सोने के आभूषण हुए चोरी….