दुखद: बाथरूम में पैर फिसलने से उत्तराखण्ड के एक और जवान की मौत…

0
Uttarakhand jawan hawaldar Mahendra Singh dies in Kashmir
Photo:Uttarakhand jawan hawaldar Mahendra Singh dies in Kashmir

पूरे उत्तराखण्ड में आज घुघुती का त्योहार मनाया जा रहा है। वही उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है।उत्तराखण्ड का एक और जवान का निधन हो गया है बताया जा रहा है जवान की मौत बाथरूम में पैर फिसलने से हुई है।

जवान 54 बंगाल इंजीनियर में हवलदार के पद पर जम्मू कश्मीर में तैनात था।मृतक जवान की पहचान कनालीछीना विकासखंड के गैनाली गांव निवासी हवलदार महेंद्र सिंह उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है।

सेना के कार्यालय से जवान के निधन की खबर जवान के पिता को दे दी गई है। जवान के निधन की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक जवान की एक 19 महीने की बच्ची है इसके अलावा घर में जवान की पत्नी और माता पिता रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here