कोरोना का कहर अब धीरे धीरे कम हो रहा है। ऐसे में सभी विभाग जल्द से जल्द अपने रिक्त पदों को भरना चाहते है। ऐसे में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जिसमे कुल 44,302 उम्मीदवार अभियार्थी शामिल हुए।इस भर्ती परीक्षा में कुल 1431 पद रिक्त थे।यह कहा जा सकता है कि एक पद के सापेक्ष करीब 31अभियार्थी है। आयोग ने 02 पालियों में सहायक अध्यापक (एल०टी०) के लिए लिखित प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की।इस परीक्षा में कुल 14 विषयों के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ।इन परीक्षाओं में कुछ परीक्षा का आयोजन सुबह और कुछ का शाम को किया गया।
इन परीक्षा के लिए कुल 51,160 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिनमे से कुल 50,000 उम्मीदवारों ने अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड किया,लेकिन केवल 44,302 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। यानि,इस परीक्षा में उपस्थिति 86.59 प्रतिशत रही। लिखित परीक्षा दो पालियों में हुई, पहली पाली में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और दूसरी में 93।इस परीक्षा का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में हुआ। पहली पाली में कुल 25,658 अभ्यर्थी शामिल होने थे,जिनमें से कुल 22,702 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए,वहीं 2,956 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं थे।
दूसरी पाली में कुल 25,502 अभ्यर्थी शामिल होने थे, जिनमें से 21,600 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुये और 3,884 अभ्यर्थी उपस्थित नहीं थे। यानि दूसरी पाली में 86 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे और पहले पाली में 88.04 प्रतिशत उपस्थित रही। इस बार परीक्षा का आयोजन पंजाबी और बंगाली भाषा के अध्यापकों के चयन के लिए किया गया।वहीं संस्कृत,बंगाली, पंजाबी, उर्दू और हिन्दी के प्रश्न पत्र संबंधित भाषा में थे।इसके अलावा सभी अन्य प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध थे ।
इसके अलावा कोविड संक्रमण के चलते सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया।साथ ही सभी केंद्रों को भी सैनेटाइज किया गया।इसके बाद प्रत्येक उमीदवार की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गयी और हैण्ड सैनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया गया।साथ ही हर उमीदवार की HHMD से चैकिंग हुई और उनकी बायोमैट्रिक उपस्थिति भी ली गयी।वहीं इस परीक्षा में सहयोग करने वाले कार्मिकों को भी आयोग को ओर से ग्लब्स,मास्क और हैण्ड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।