उत्तराखंड: अगर कोई कालाबाजारी करता हुए मिले तो तुरंत करिए पुलिस को कॉल..यहां जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर…पढ़ें आगे..

0
uttarakhand police releases helpline number

कोरोनावायरस की इस बड़ी महामारी से पूरे प्रदेश हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं मामलों के साथ मृत्यु दर भी तेजी से बढ़ रहा है। इस में स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल बहुत बेहाल है। बहुत से अस्पताल में बेड्स नहीं हैं, लोगों का इलाज समय से न मिलने के कारण सड़कों पर तड़प-तड़प कर मर रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन की कमी है, वेंटीलेटर की कमी है, जिस वजह से लोग कोरोना के खिलाफ जंग हार रहे हैं। ऑक्सीजन भी एक बड़ा मुद्दा बन गया है। पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है। वहीं प्रदेश के अंदर इस वक्त महामारी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग चंद पैसों के लिए लोगों के मजबूरी का फायदा उठा रहे हैं।आपको बता दें की, प्रदेश में कालाबाजारी का धंधा बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं, जो कि दवाइयों और ऑक्सीजन को अपने पास जमा कर रख रहे हैं, और फिर उसके बाद उनको अपने मनचाहे दामों में बेच रहे हैं। वहीं हम टीवी पर भी कई ऐसी न्यूज सुनने को मिल रही हैं। कोविड के वजह से ऑक्सीजन, रेमडेसिविर समेत जरूरी इंजेक्शन की मांग तेजी से बढ़ रही है। उत्तराखंड से लेकर पूरे देश में ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों की कमी चल रही है। दिल्ली में भी ऑक्सीजन की किल्लत है।

बहुत से लोग ऑक्सीजन न मिलने से अपने परिवारवालों को खो चुके हैं। लेकिन फिर भी कालाबाजारी करते हुए कुछ लोग अपने चंद पैसों के लिए लोगों का फायदा उठा रहे हैं। वहीं इस में बहुत से लोग पकड़े भी गए हैं, लेकिन अभी भी बहुत से लोग ये धंधा करने में बहुत सक्षम बने हुए हैं। उत्तराखंड में कालाबाजारी के धंधे बढ़ रहे हैं, जेसी ही बाजार में ऑक्सीजन और दवाइयों की किल्लत हो जाती है तो तभी कुछ लोग उसी दवाई और ऑक्सीजन को अपने मनचाहे दामों में बेच देते हैं।और इसी के चलते लोगों को सबक सिखाने के लिए उत्तराखंड की पुलिस भी अब सतर्क हो गई है। आपको जानकारी दे दें की पुलिस को कई बार ऐसी शिकायतें आ चुकी हैं कि, कुछ लोग प्रदेश में जरूरी वस्तुओं को मौका देखकर उनकी कालाबाजारी करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने इन कालाबाजारी करने वाले आरोपियों को सबक सिखाने के लिए अब एक ठोस कदम उठाया है।

आपको बता दें की, उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि, अब उत्तराखंड में कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस मामले में उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी किया है। इसके साथ ही डीजीपी ने लोगों से अपील की है कि, कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ इस नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वहीं इसके अलावा उनका कहना है कि कोरोना के संक्रमण के बीच में कोविड-19 के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाली रेमडेसिविर, ऑक्सीजन सिलेंडर और अन्य जीवन रक्षक दवाओं पर कालाबाजारी करने और उनको मनचाहे दामों पर बेचने के लिए पुलिस मुख्यालय ने मोबाइल नंबर 9411112780 जारी किया है।

 इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से लोग कालाबाजारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं। वो बिना डरे इस नंबर पर कॉल करें। और डीजीपी अशोक कुमार का कहना है कि शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी, इसलिए जो भी अगर आपको कालाबाजारी करते हुए नजर आता है तो आप दिए गए नंबर को कॉल करें। और इसके साथ ही हम सभी लोगों से अपील करते हैं की, कालाबाजारी करने वालों की सूचना हम तक पहुंचाएं, और हम उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई करेंगे। स्वस्थ रहे सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here