बरसात का मौसम आ चुका है। इसी के साथ अब लगभग रोजाना ही बारिश देखने को मिलेगी। दो दिन पहले यानि 18 जून और 19 जून की लगातार बारिश के बाद आज 20 जून यानि रविवार को भी उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी के साथ साथ बहुत से क्षेत्रों जैसे देहरादून, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, पिथौरागढ़ जिलों में बिजली गिरने और तेज बौछार होने की आशंका भी है, मौसम विभाग ने कई जगहों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
बागेश्वर, अल्मोड़ा और उद्धमसिंह नगर में भी बारिश की संभावना बनी हुई है। कई मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश का प्रभाव भी देखने को मिला है। इसीलिए साथ ही छोटे बड़े नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सावधान कर दिया गया है। साथ ही मैदानी इलाकों में भी 30-40किमी/घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना व्यक्ति की गई है।
READ ALSO: मंत्र पढ़ते पढ़ते पंडित जी ने दूल्हे से कहा कुछ ऐसा कि दुल्हन भी जोर जोर से हंसने लगी, देखें वीडियो…