उत्तराखंड मौसम समाचार, तापमान में आएगी तेजी जानिए अगले 5 दिन के मौसम का हाल

0
Uttarakhand weather news 15 March will bi sunny
Image: Uttarakhand weather news (Source: Social Media)

चमोली: कुछ समय में उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी था।लेकिन धीरे धीरे अब मौसम गर्म होता जा रहा है।बर्फबारी और बारिश के बाद मौसम अब पूरी तरह खुल चुका है।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में फिलहाल कुछ दिनों तक धूप खिलती रहेगी।लेकिन इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है।धीरे धीरे अब पहाड़ों में भी तापमान बढ़ रहा है।

इससे पहले दो महीनो जनवरी और फरवरी में कई पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फ गिरी थी। अब यहां चटक धूप खिली है जिससे तेज गर्मी का एहसास होने लगा है। साथ ही जमी हुई बर्फ भी अब भी पिघल रही है। बद्रीनाथ धाम से लेकर माणा तक हर पर्वतीय क्षेत्र में बीआरओ सड़क से बर्फ हटाने का कार्य जारी है।

 बीआरओ सड़कों को खोलने का काम तेजी से कर रहा है।अब धीरे धीरे मौसम में बदलाव आने की वजह से पहाड़ों का जनजीवन सामान्य हो रहा है। इस समय भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाले मार्ग पर भी बर्फ के पहाड़ों को काटने का काम तेजी से किया जा रहा है। 20 से 25 फीट के बड़े-बड़े ग्लेशियर,बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान चट्टी से लेकर बदरीनाथ धाम सड़क पर आ गए थे।इसको भी बीआरओ की टीम साफ करने में जुट गई है।

स्नोकटर मशीन और जेसीबी मशीनों से यह काम तेजी से किया जा रहा है। बीआरओ के कमांडिंग ऑफिसर मनीष कपिल के अनुसार 2 दर्जन से भी ज्यादा मशीनें और सैकड़ों बीआरओ कर्मचारी इस काम में जुटे है।साथ ही हेमकुंड साहिब,फूलों की घाटी, बदरीनाथ धाम के साथ कई जगहों पर बर्फ पिघल रही है।यह अनुमान लगाया जा रहा है कि होली तक पूरी तरह बर्फ हट जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here