उत्तराखंड के लिए एक खुशखबरी है , आपको बता दें की उत्तराखंड के दर्शन सिंह ने यूपी के भदोही में हुई भदोही हाफ मैराथन में हजारों प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने मात्र 21 किमी की दूरी सिर्फ 1 घंटे, पांच मिनट और 9 सेकेंड में पूरी की। और इसके साथ ही उत्तराखंड के अल्मोड़ा से आये सेना के दो जवानों ने भी पहला और दूसरा स्थान प्राप्त किया और ये दोनो सगे भाई हैं। इस मैराथन में जो युवक दूसरे स्थान पर रहा उसका नाम हरि सिंह है। आपको बता दी की हरी सिंह, दर्शन सिंह के बड़े भाई हैं। और हरी ने भी मैराथन 1 घंटे छह मिनट और 1 सेकेंड में पूरी करी।
हर कोई अपने इन दिनों फौजी भाइयों की तरफ कर रहा है वहीं मैराथन में तीसरा स्थान गोरखपुर के वासुदेव निषाद ने पाया। आपको बता दें की भदोही में हुई हाफ मैराथन का आयोजन युवा फ्रेंड्स फाउंडेशन की ओर से किया गया। यह मैराथन रविवार को हुई जिसमे बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि थे।उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की।
आपको बता दें की जब ये दोनो भाई मैराथन में 21 किलोमीटर रेस के लिए सड़क पर दौड़ रहे थे तो सड़क किनारे लोगों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह भी बढ़ाया। मैराथन में ये उत्तराखंड के दोनो भाईयों ने सबको पीछे छोड़ दिया।इस मैराथन मूसीलाटपुर जिला स्टेडियम में समाप्त हुई। जहां पर विजेताओं को पुरस्कार दिए गए। पहला स्थान पर दर्शन सिंह को 71 हजार, दूसरे स्थान पर उनके भाई हरि सिंह को 41 हजार और तीसरा स्थान पर वासुदेव निषाद को 21 हजार रुपये से सम्मानित किया गया।