पहाड़ में सड़क हादसों की खबरें बढ़ती ही जा रही है। वहीं एक मामला चंपावत से आया है जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमे पूर्व सैनिक की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में शोक की लहर है। और वहीं पुलिस आरोपी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है। बताया जा रहा है की, पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। ये हादसा टनकपुर-चंपावत नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां बस्तिया के पास पिकअप की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग की पहचान पूर्व सैनिक गंगादत्त जोशी के रूप में हुई, जो 70 साल के थे। हादसे के वक्त गंगादत्त जोशी कार्की फार्म में अपना भवन निर्माण कार्य देखकर बस्तिया वापस लौट रहे थे, और तभी वो इस दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। बताया जा रहा है की, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम लगभग 5 बजे गंगादत्त जोशी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, और वो जैसे ही किरोड़ा पुल के पास पहुंचे तो टनकपुर से चंपावत की ओर जा रहे पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद एक्सीडेंट होते ही गंगादत्त जोशी सड़क पर गिर पड़े। वो पूरी तरह खून से लथपथ थे।
वहीं इस दर्दनाक हादसे एक बाद वहां खड़े लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मृत्यु हो चुकी थी। वहीं जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिकअप वहां को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आई। बताया जा रहा है की, पुलिस ने वाहन चालक नवीन को भी हिरासत में लिया है। आरोपी नवीन बस्तिया क्षेत्र का रहने वाला है। वहीं मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Also Read This: IAF Group C Recruitment 2021: एयरफोर्स में ग्रुप C में 1500 पदों होगी भर्तियां..10वीं पास कर सकते हैं आवेदन..