देहरादून – राज्य के मुख्यमंत्री अभी दिल्ली दौरे पर हैं, और वो इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी मिली है कि साथ ही मुख्यमंत्री कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना था कि उनकी जो भी बात प्रधानमंत्री से होगी वो सभी बातों को मीडिया के सामने रखिंगे बाकी उन्होंने कोई ऐसी स्पष्ट बात नहीं कही है।
बताया जा रहा है कि सीएम का ये दिल्ली दौरा बहुत महत्वपूर्ण होगा और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी स्म के दिल्ली दौरे को खाद देखा जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक चुनाव से पहले सरकार प्रदेश में कुछ नए परियोजना लाना चाहती हैं जिससे उनको चुनाव मे इसका लाभ मिल सके।