उत्तराखंड – लगातर पेट्रोल और डीज़ल के बढ़ते दामों को देख उत्तराखंड परिवहन निगम ने एक फैसला लिया है। खबर है कि उत्तराखंड परिवहन निगम ने अपनी बसों को सीएनजी मे तब्दील करने का निर्णय लिया है। दीपक जैन परिवहन निगम महाप्रबंधक ने कहा कि वर्तमान समय में परिवहन निगम की 12 बसे सीएनजी से चलती है , आगे उनका कहना था कि अब 400 बसों को सीएनजी मे तब्दील करने की तैयारी चल रही है।बताया जा रहा है कि परिवहन निगम हरिद्वार और देवभूमि देहरादून में दो सीएनजी पंप लगने जा रही है जो को अप्रैल तक शुरू हो जाएंगे।
दीपक जैन परिवहन निगम महाप्रबंधक का कहना है कि अगर देखा जाए तो डीज़ल के आधे दामों में सीएनजी मिल रही है, जिससे देखते हुए निगम को काफी फायदा होने की उम्मीद भी है।
साथ ही दीपक जैन ने बताया कि अगर बस दिल्ली जाती है तो कुल 8000 रुपए का डीज़ल का खर्चा होता है लेकिन ये ही खर्चा सीएनजी में मात्र 4000 रुपए को होगा। इसलिए परिवहन निगम अब सीएनजी में अपनी बसों को तब्दील कर रही। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से सरकार ने है फैसला लिया है।