खटीमा:- यूपी और उत्तराखंड बार्डर पर, खटीमा के पास मझोला का पीआरडी के जवानों का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है। जिसमे ये कहा जा रहा है कि देश के वीरो ने ट्रक ड्राइवर से रिश्वत ली है। ये वीडियो ट्रक ड्राइवर से वीरो को रिश्वत लेते वक्त किसी शख्स ने रिकॉर्ड कर ली थी।
इस वीडियो में पीआरडी वीर 17मील दूर पुलिस चौकी में रहते है। यूपी बॉर्डर मझोला बिस्ती रोड पर ट्रक ड्राइवर से रिश्वत लेते वक्त ये वीडियो वायरल हुआ है। और ट्रक ड्राइवर ने पीआरडी के जवानों पर रिश्वत लेने का आरोप भी लगाया।
पीआरडी के उप अधिकारी वजाद खान ने बताया कि पीआरडी के दो कर्मचारी 17मील दूर पुलिस चौकी में रहते है। इस वीडियो की पूरी जांच की जा रही है अगर पीआरडी के वीर रिश्वत लेते हुए दिखे तो उनको खिलाफ 15दिन के अंदर कार्यवाही की जाएगी।
READ ALSO: हिन्दू महासभा का बड़ा ऐलान, अयोध्या में 1 लाख कार्यकर्ता भी लेंगे संत परमहंस के साथ जल समाधि…