हरिद्वार: नशे में धुत महिला का वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखें..

0
Video of woman taking drugs goes viral in haridwar uttrakhand

उत्तराखंड हरिद्वार में नशे का कारोबार इन दिनों बहुत ज्यादा बढ़ गया है। वहीं, सामने ये भी आ रहा है की लॉकडॉउन के कारण बंद पड़ी दुकानें के बाहर अब महिलाएं भी नशा करते हुए दिखाई दे रही है। बता दें की, मामला हरिद्वार के भोला गिरी के पास श्री महामाया कंबल स्टोर के बाहर का है।जहां एक महिला का वीडियो नशे करते हुए वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की, महिला किस तरह से बिना डरे नशा कर रही है।

बताया जा रहा है की, ये वीडियो हरिद्वार के स्थानिया व्यापारि ने बनाया है, और ये वीडियो आज का है। और अब इस वीडियो को जब हरिद्वार के इंस्पेक्टर राजेश झा से बात करी तो उनका कहना है की ऐसा कोई मामला उनके पास में फिल हाल नही आया है। उत्तराखंड में नशे का कारोबार लगातार बड़ता ही जा रहा है, और इस कारोबार में स्कूली बच्चे समेत महिलाएं भी शामिल हैं, जो की देवभूमि को शर्मशार कर रहे हैं। सरकार को प्रदेश में नशे के खिलाफ कड़े एक्शन लेने चाहिए। जगह – जगह छापे मारकर ड्रग माफियों को पकड़कर जेल में बंद कर देना चाहिए।

READ ALSO: उत्तराखंड: नौकरी की लालच में दोस्त ने दोस्त को पिला दिया जहर, पिता ने भी दिया साथ…

ALSO READ THIS:दिखावे के लिए बारात में हाथी लेकर आना दूल्हे को पड़ा भारी, हाथी ने कर दिया सबकुछ तहस नहस, जानिए क्या था कारण….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here