हरिद्वार: रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल चोरों ने सभी को परेशान किया हुआ है। हर रोज फोन चोरी की घटनाएं हो रही है। सेलमपुर गांव में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक चोर का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है की ग्रामीण चोर को पेड़ पर बंधक बनाकर पुलिस को सौंप दिया है।
मामला हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलमपुर गांव में एक मोबाइल चोर को ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया। ग्रामीणों द्वारा चोर को पेड़ से रस्सी से बांधकर बंधक बनाया। उसके काफी देर बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर ले गई। ALSO READ THIS:क्या 10 हफ्तों के अंदर सिक्स पैक मुमकिन है, जानिए BSF जवानों के इस वायरल तस्वीर की सच्चाई..
बता दें की क्षेत्र में इन्ही चोरों द्वारा घटना को अंजाम दिया जा रहा था। और इसी कारण ग्रामीणों में काफी गुस्सा देखने को मिला। ग्रामीणों को युवक पर शक हुआ जिसके बाद उसे पकड़ लिया गया और उसने अपना जुर्म कबूला। वहीं, पुलिस की पूछताछ जारी है।
ALSO READ THIS:गढ़वाल: यहां खाई में गिरी मैक्स, 1 ही गांव के 3 लोगों की हुई मौत..