कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी पवनदीप राजन ने बंद कमरे से दी ऐसी जबरदस्त परफॉर्मेंस की सबने खड़े होकर तालियां बजाईं..देखे वीडियो.

0
Watch corona positive Pawandeep Rajan latest performance video

आपको तो पता ही है की, इंडियन आइडल 12 के सबसे टैलेंटेड कंटेस्टेंट उत्तराखंड राज्य के पवनदीप राजन की कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी, जिसके चलते उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है। वहीं पवनदीप अपनी गाने की प्रैक्टिस अपने कमरे में ही कर रहे थे। और रविवार को इंडियन आइडल 12 शो पर आनंद जी गेस्ट बनकर आएंगे और उनके सामने पवनदीप बंद कमरे से ही गाना गाया।

वहीं फिर इस दौरान पवनदीप ‘और इस दिल में क्या रखा है’ गाने पर अपनी बेहतरीन परफॉर्म देंगे। वो केवल गिटार की से ही ये जबरदस्त गाना गाएंगे। उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी जज उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देते हैं। और वहीं गेस्ट आनंद जी कहेंगे कि पवन तो पवन है। ये अभी और फैलेगा। पहाड़ के होनहार पवनदीप अपनी गायकी से सबको लुभा रहे हैं। तीनों जज भी पवनदीप की परफॉर्मेंस से बहुत खुश हैं। आप भी पवनदीप राजन का ये वीडियो देखिए, खूब लाइक और शेयर करिए।

Also Read This:दूल्हा हुआ कोरोना संक्रमित तो मौलवी ने करा दिया ऑनलाइन निकाह, अपने ही देश का ही मामला..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here