घटना इस प्रकार है कि आसफनगर का निवासी देशराज नाम का एक बुजुर्ग व्यक्ति उम्र लगभग 55 वर्ष मंगलौर के आकाश दीप कॉलोनी में मालि और चौकीदार का काम करता था यह काम वह पिछले 5 वर्ष से करता आ रहा था।मकान मालिक का बेटा बंगलुरू रहता था ।वह एक माह से अपने बेटे से मिलने पूरे परिवार के साथ वहीं गए थे। पूरे मकान की देखभाल देशराज के हाथ में आ गई थी।
आज भी देशराज अपना काम करने निकला था।अक्सर वह दोपहर के समय घर जाकर खाना खाता था।लेकिन आज वह अपने घर नहीं गया। परिवार के लोग इस बात से चिंतित हुए।देशराज को ढूंढते हुए उसका बेटा उसी मकान में पहुंचा लेकिन मकान अंदर से बंद था।बेटा चिंता में आ गया।उसने मकान मलिक को फोन किया तो मकान मालिक ने आस पास के लोगो को अंदर घुसने को कहा।जैसे तैसे जब लोग अंदर घुसे तो सब हैरान थे। देशराज मृतक हालत में बिस्तर पर लेटे हुए थे।उसके बाद क्षेत्र के पुलिस को सूचित किया गया।पुलिस ने शव को पो्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अभी इस मामले में जांच जारी है।
यह भी पड़िए:उत्तराखंड: जंगल में गायों को घास चराने गए बुजुर्ग पर जंगली भालू ने किया हमला, बुजुर्ग की हालात काफी नाजुक….
यह भी पड़िए:दुखद: ऑपरेशन के दौरान कटा नवजात का सिर, डॉक्टर नहीं जुड़ा पाए फिर वापस, मां का रों रोकर बुरा हाल…