
कानपुर से आज एक मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है बता दे कि यहां पर एक महिला अपने पति के सामने फांसी लगा ली थी जबकि उसका पति उसे बचाने की वजह है वीडियो बना रहा था बता दे कि महिला फांसी लगाने से पहले रुक गई लेकिन उसका पति फिर भी वीडियो ही बना रहा था जिसके बाद बाद में वह फांसी पर झूल कर मर गई।
मामला कानपुर के किदवई नगर के पास गुलमोहर इलाके में का है जहां पर शोभिता नाम की महिला की शादी 4 साल पहले संजीव गुप्ता से हुई थी बता दें कि बीते मंगलवार शोभिता ने अचानक फांसी लगा ली वही उसका पति दूर से वीडियो बनाता रहा मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि पति-पत्नी के बीच बहुत लंबे समय से वाद विवाद चल रहा था।
शोभिता के पिता राजकिशोर ने बताया कि जब वह अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे तो उनकी बेटी का शव बिस्तर पर पड़ा था और उनका दामाद संजीव उसकी चेस्ट पर हमिंग कर रहा था संजीव से जब इस संदर्भ में सवाल पूछेंगे तो उसने कहा कि मैंने उसे पहले बचा लिया था लेकिन वह बार-बार फांसी लगाने की कोशिश कर रही थी।
LIVE सुसाइड कानपुर: पति वीडियो बनाता रहा, पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान। ससुरालियों को पत्नी की हरकत दिखाने के लिए बना रहा था वीडियो। पुलिस के FIR दर्ज करके अरेस्ट किया। हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के राजीव विहार का मामला।@DainikBhaskar #Kanpur @Uppolice pic.twitter.com/qvOcMNpnHj
— Dilip Singh (@dileepsinghlive) October 26, 2022
वीडियो देखकर हर कोई हैरान है जिसमें शोभिता को फांसी लगाते हुए देखा जा सकता है जबकि उसका पति संजीव वीडियो बना रहा था और कह रहा था कि तुम ऐसा ही करेगी तुम्हारी सोच ही ऐसी है।
इसके बाद शोभिता के पिता राजकिशोर उसकी बॉडी को लेकर सुविधा को लेकर अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया वही संपूर्ण मामले में पति को पुलिस ने हिरासत में लिया है एसपी किदवई नगर अनूप सिंह ने कहा कि पूरे मामले में जांच पड़ताल की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी कार्रवाई की जाएगी।