उत्तराखंड: अब यहां आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

0
Woman dies due to lightning in Uttarakhand's Nandana village
Woman dies due to lightning in Uttarakhand's Nandana village (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में बारिश के साथ साथ आपदाएं भी अपनी चरम सीमा पर है बता दे कि अक्सर उत्तराखंड में बारिश होने के कारण भूस्खलन और मलवा आने का के कारण राजमार्ग बंद हो जाते हैं साथ ही बिजली गिरने के कारण भी जान माल का खतरा बना हुआ रहता है

 इसी प्रकार बारिश के मौसम में बिजली गिरने एक और मामला सामने आया है बता दें कि खटीमा में एक नामकरण संस्कार में शामिल होने वाली महिला के ऊपर बिजली गिर गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई।

मृतका का नाम नरगेस देवी है नरगेस की उम्र 40 वर्ष है वह नंदना गांव में रहती है बता दें कि वह अपने गांव में एक रिश्तेदारों के नामकरण संस्कार में गई हुई थी नामकरण संस्कार के बाद जब वह देर शाम को घर वापस आ रहे थे तो अचानक मौसम बिगड़ गया

 जिसके बाद वह बनकटिया स्थित मंदिर में रुक गए उनके साथ साथ उनकी पुत्री प्रियांशी राणा एवं रिश्तेदार निशा राणा भी थे वह तीनों बिगड़ते मौसम को देखते हुए वनकटिया स्थित मंदिर में रुक गए तभी अचानक उनके ऊपर बिजली गिर गई जिसमें वह तीनों बुरी तरह झुलस गए जब इसकी सूचना आसपास के लोगों को आसपास के लोगों ने उन्हें उप जिला अस्पताल पहुंचाया

 वहां पर डॉक्टरों ने नरगिस देवी को मृत घोषित किया बता दें कि अभी बाकी दो लोगों का इलाज किया जा रहा है वही तहसीलदार शुभांगिनी ने बताया कि आपदा से मिलने वाली मुआवजा राशि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here