कोरोना के समय मे पुलिस ने लोगो की एक दोस्त बन कर मदद की।वही पुलिस ने कोशिश कि की किसी भी तरह की लोगो को कोई परेशानी न हो। लेकिन इनमें से कुछ पुलिस वाले ऐसे है जिन्होंने पुलिस वालो पर भरोसा करने पर मजबूर कर दिया। ये घटना हल्द्वानी की है। तनुजा आर्य ग्राम ककोड़ा गांजा पटरानी हैड़ाखान की रहने वाली है। वह अपने पति के साथ संगम बैंकट हॉल मोहल्ला गोरखपुर में एक किराये के मकान में रहती है।
तनुजा और उसका पति लोकल के हॉस्पिटल में नौकरी करते है। उसकी बहन और ननद उसके साथ रहकर अपनी पढ़ाई करते है। तनुजा और बाकी के घर वाले अपने काम पर गए हुए थे। लेकिन उसकी ननद घर पर अकेली थी। फिर कुछ उसके घर पर महिला पुलिस ललिता पांडे उनके घर आ गई और उसने तनुजा की ननंद रेनू पर गलत काम करने का आरोप लगा दिया। फिर ललिता ने उसको बेल्ट से पीटना शुरू कर दिया। और तीन मोबाइल फोन भी चुरा लिए।
मंगलवार को इंसाफ मांगने गई युवती को महिला पुलिस ने कॉउंसलिंग के समय थप्पड़ मार दिया, और उसके भाई के साथ बतमीज़ी की। जब लड़के ने ललिता पांडे की वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह गुस्सा करने लगी। इतना ही नही उसके परिवार वालो को आधी रात में घर मे घुसकर गोली मारने की धमकी भी दी। ललीता पांडे की शिकायत मिलने पर एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने लाइनहाजिर कर दिया गया। वही एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र ने पूरी घटना की जांच करने को कहा है। अगर कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
READ ALSO: हल्द्वानी: मेजर की पत्नी ने की आत्महत्या, यह रही वजह….