देहरादून: मरीज की मौत हुई तो नर्स ने मोबाइल चोरी कर प्रेमी को किया गिफ्ट, दोनों हुए गिरफ्तार….

0
woman stole died patient's mobile and gifted to lover in dehradun

चोरी चाकरी के मामले आए दिन आते ही रहते है।ऐसा ही मामला देहरादून से आ रहा है,जहां अस्पताल में किसी की मृत्यु के बाद उसकी चीजों की चोरी की गई है। जानकारी के मुताबिक,देहरादून के बसंत बिहार के रहने वाले अवतार सिंह की तबियत खराब होने के कारण उन्हे इलाज के लिए मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के चलते उनकी 8 मई को मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे अमनदीप गिल को अपने पिता का फोन नही मिला, जिसमे आवश्यक डाटा था।इसके चलते 18 मई को बेटे अमनदीप ने अपने पिता के फोन के गायब होने की तहरीर पुलिस में दर्ज करवाई।

इस तहरीर पर जब पुलिस छान बीन करने लगी तो उन्होंने अस्पताल में।इस बात की सूचना दी कि काले रंग का सैमसंग ऑन 06 अस्पताल से चोरी हुआ है,लेकिन वहां सभी ने इस मामले को टाल दिया।जब वहां के स्टाफ एवं मरीजों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में आए दिन ऐसे हादसे होते रहते है।रोजाना चोरी के मामले आए दिन सुनाई पड़ते है। उन्होंने बताया कि कई बार तो दवा और जीवन रक्षक भी चोरी हो जाते है।

यह सुनने के बाद पुलिस ने एक टीम का गठन किया और उस फोन को ट्रेस करना शुरू किया।जिससे पता चला की फोन में इस समय दो नंबर है।एक नंबर की आईडी यूपी के किसी बाबूराम के नाम से थी।जब उससे संपर्क करना चाहा तो वो स्विच ऑफ आ रहा था।और दूसरे नंबर की पहचान किसी सलमान नाम के व्यक्ति की आईडी से हो रही थी जो भी यूपी निवासी था। पुलिस ने उसे कॉल कर अपने उसे अपने झांसे में लिया।उसने बताया कि वह इस समय देहरादून के जाखन में राजपुर रोड के सामने है।जल्द ही पुलिस ने मोबाइल ट्रेस कर उसे पकड़ लिया।

जब पुलिस ने सलमान से पूछताछ शुरू की तो उसने बताया कि चोरी किया हुआ फोन उसे उसकी गर्लफ्रेंड रुकईया नामक लड़की ने गिफ्ट किया था।उसने बताया कि वह देहरादून के एचडीएफसी नामक लाइफ इंश्योरेंस में कार्यकृत है।वह अपनी गर्लफ्रेंड को 6 साल से जनता है,जो मैक्स अस्पताल में स्टाफ नर्स के तौर पर काम करती है।वह संस्कृति लोक कॉलोनी, ब्राह्मणवाला की रहने वाली है।यह फोन उसने मैक्स अस्पताल से ही चोरी किया था। चोरी के बाद जब उसने सलमान को फोन दिया तो उसने उस फोन में मौजूद सिम को फेक कर किसी राजकुमार नाम की आईडी का सिम लगाकर फोन का इस्तेमाल कर रहा था।

यह जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी रुकईया को मैक्स अस्पताल के पास से अपनी हिरासत में ले लिया।इसके बाद कड़ी पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।रुकईया ने अस्पताल से सभी चीजों की चोरी में अपना हाथ होने का जुर्म स्वीकार किया।उसने यह भी बताया कि अस्पताल के प्रबंधक चोरी हुए सामान की चोरी में कोई रुचि नहीं लेते थे,और शिकायत दर्ज नहीं करवाते थे।पुलिस ने ब्राह्मणवाला निवासी रुकईया और उसके ब्वॉयफ्रेंड सलमान निवासी नगीना, बिजनौर यूपी को गिरफ्तार कर लिया है।

READ ALSO: प्रसाद में भांग मिलाकर ढोंगी बाबा महिलाओं के साथ करता था दुष्कर्म, फिर बोलता था मैं भगवान हूं मुझे सबकुछ समर्पित कर दो…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here