देहरादून: सच हो गई “फिर हेरा फेरी” फिल्म की कहानी, पैसा डबल करने के लालच में गंवाए 60 लाख रुपए…

0
youth lost 60 lakh rupees in the greed to double the money in dehradun

अक्षय कुमार की फिल्म “फिर हेरा फेरी” तो आपने देखी ही होगी। शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के चक्कर में अक्षय कुमार बुरी तरह फंस जाते हैं। ऐसे ही एक घटना देहरादून के हर्रावाला से सामने आयी है। यहां अभिनव पंवार नमक एक व्यक्ति के साथ 60 लाख रुपयों की ठगी हो गई। दोगुने पैसों के लालच में आकर अभिनव ने 60 लाख रुपए गवां दिए। इतने रुपए गवाने के बाद पीड़ित को जब अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है तब जाकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

अभिनव ने पुलिस को बताया कि रामकृष्ण नाम के एक व्यक्ति के साथ उसकी 5 अप्रैल को फोन पर बात हुई थी। उसने अभिनव को बताया कि यदि वह विदेशी कंपनी के माध्यम से ट्रेडिंग करेगा तो उसे काफी फायदा होगा। रामकृष्ण ने अभिनव को बताया कि वह दिल्ली का रहने वाला है लेकिन इस समय न्यूयॉर्क में रहता है। उसकी बात सुनकर अभिनव लालच में आ गए और उन्होंने रामकृष्ण को शुरू में 50 हजार रुपए निवेश करने के लिए दे दिए। बाद में रामकृष्ण के झांसे में आकर अभिनव ने बैंक से 22 लाख रुपयों का लोन लिया। अभिनव ने पूरे 22 लाख रुपए रामकृष्ण को भेज दिए।

आरोपी रामकृष्ण ने अभिनव को अपनी बातों में लाने के लिए उसके ट्रेडिंग खाते में 3.5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 2.5 करोड़ रुपए) का मुनाफा दिखाया। लेकिन उसने अभिनव से कहा कि पैसे निकालने के लिए उसे बिटकॉइन के माध्यम से 15% टैक्स यानी 37 लाख रुपए देने होंगे। पैसे मिलने के बाद रामकृष्ण ने अभिनव का फोन उठाना ही बन्द कर दिया। तब जाकर अभिनव को महसूस हुआ कि फर्जी ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर उसके साथ धोकेधडी हुई है। अब पीड़ित ने पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है। मामले की जांच जारी है ताकि अभिनव के पैसे वापस मिल सके।

READ ALSO: छत्रसाल स्टेडियम: सुशील कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सागर की 30 हड्डियां तोड़ी, 45 मिनट तक लाठी डंडो से करते रहे पिटाई….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here