उत्तराखंड के युवा हो जाए तैयार, समूह-ग की 12 और भर्तियां का कैलेंडर हुआ जारी

0
Youth of Uttarakhand should be ready, 12 more Group-C recruitment calendar released
Youth of Uttarakhand should be ready, 12 more Group-C recruitment calendar released (Image Credit: Social Media)

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की राह देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है बता दे कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग प्रदेश में जल्द ही समूह ग की भर्ती आयोजित करवाने वाला है इसी उपलक्ष्य में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में समूह ग की भर्तियों का एक कैलेंडर भी जारी कर दिया है जिसमें भर्तियों के विज्ञापन व प्रकाशन तिथि और परीक्षा आयोजित की तिथि लिखी गई है बता दें कि अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने कहा कि सभी परीक्षाएं इस साल दिसंबर से अगले साल दिसंबर के बीच संपन्न करा दी जाएंगी

बता दें कि बीते सोमवार को राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने परीक्षा कैलेंडर को जारी करते हुए एक बैठक आयोजित की थी जिसमें समुह ग की 12 और भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया गया है बता दें कि इससे पूर्व भी आयोग चार अन्य भर्तियों का कैलेंडर जारी कर चुका है

वही लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने परीक्षा के संबंध में कहा है कि सभी परीक्षाएं दिसंबर से अगले दिसंबर के बीच संपन्न हो जाएंगी बता दें कि 23 में से 18 परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं बाकी चार अन्य परीक्षाएं जल्द ही संपन्न करा दी जाएंगी वहीं पीसीएस की परीक्षा की तिथि भी 12 से 15 नवंबर के बीच मानी जा रही है

बता दे कि लोक सेवा आयोग ने दो 19 भर्तियों के अधियाचन शासन को लौटा दिए हैं बता दें कि यह आरक्षण से संबंधित विसंगतियों के निस्तारण के लिए आयोग ने तकरीबन 29 अधियाचनों को शासन के पास वापस भेज दिया है क्योंकि इन अधियाचनो में संशोधन की आवश्यकता है जिसके बाद ही आयोग अलग से परीक्षा का कैलेंडर जारी करेगा बता दे कि वर्तमान में 29 पदों पर संशोधन करने की आवश्यकता कार्यवाही शासन स्तर पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here