सेल्फी लेने के चक्कर में आजकल लोग कुछ भी कर देते है और अपनी जान को भी जोखिम में डाल देते है। ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे से एक दुखद घटना सामने आ रही है बताया जा रहा है कि वहां 29 वर्षीय युवक तोता घाटी के पास सेल्फी ले रहा था जिसके कारण उसका पैर फिसला और वह खाई में जाकर गिर गया ।
जिसके बाद आस पास के लोगो ने देवप्रयाग पुलिस को घटना के बारे में बताया उस व्यक्ति को अस्पताल भी ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड दिया
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मिंटू हैं जिनके पिता का नाम दिलीप मंडल हैं और वे दिल्ली के निवासी हैं। पुलिस अभी इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है और शव को फिलहाल अपनी हिरासत में ले लिया है।