युथ वाटर फेस्टिवल कार्यक्रम में मुख्य अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने तुलाज इंस्टिट्यूट और शिवालिक कॉलेज में छात्र और छात्राओं से बातचीत की। इस कार्यक्रम में मतदाता शपथ, भाषण प्रतियोगिता, क्विज़ कम्पटीशन, नुक्कड़ नाटक, प्रश्रोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विजेतायो को पुस्कार भी दिया गया। इसके अलावा छात्र और छात्राओं से मुख्य अधिकारी ने जिज्ञासा के भी उत्तर दिए। इस कार्यक्रम में स्वीप के राज्य नोडल अधिकारी श्री असलम के अलावा अन्य भी शामिल थे।
READ ALSO: BSF को मिला यह बड़ा अधिकार, इन राज्यों में सीमा से 50KM अंदर तक कर सकेंगे कार्रवाई….
READ ALSO: उत्तरप्रदेश: बेटों ने मिलकर की थी बीएसएफ हेड कांस्टेबल पिता की हत्या, वजह जान रह जाओगे हैरान….
READ ALSO: हरिद्वार: बीच सड़क पर हुआ भीषण हादसा, गुलदार और एक युवक की हुए मौत…..