खबर मिली है की रुड़की क्षेत्र में एक रिटायर सैनिक की पुत्र की दर्दनाक हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है की, रिटायर सैनिक, जवान सिंह रावत सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के भारत कॉलोनी में रहते हैं, और उन्होंने बताया की बुधवार को उनका पुत्र रवि को की 33 वर्ष का है, वो घर से कार लेकर काम से बाहर निकला और वापस नहीं लौटा। जब रवि का फोन लगाया तो उसका फोन भी नही लगा तो इसके परिजनों को चिंता होने लगी। घरवाले सभी परेशान हो रहे थे तभी अगले दिन गुरुवार सुबह, किसी ने इलाके के खून से लथपथ एक युवक का शव प्लॉट में देखा, जांच में पता चला की वो रवि था।
पुलिस ने जब शव को देख तो पूरा चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। और उसके बाद पुलिस को पास में से ही रवि की कार, कुछ पैसे और मोबाइल मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। और वहीं पुलिस ने भी मृतक के भाई अनिल रावत की तहरीर पर आरपी लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर दिया है । वहीं आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।