आए दिन सोशल मीडिया पर लाखों वीडियो वायरल होती रहती है। आज हम ऐसी ही एक अजीबो ग़रीब वायरल वीडियो के बारे में बात करेंगे। वायरल वीडियो में एक बच्चे का ऐसा कारनामा देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। यह वायरल वीडियो तक़रीबन 30 सेकेंड की है जिसमें दिखाया गया है कि नीचे से आग जल रही है और एक बड़ी कढ़ाई में पानी रखा हुआ है। जिसमें एक छोटा बच्चा पीले कपड़े पहनकर उस खौलती हुई कढ़ाई में बैठा हुआ है। जबकि कढ़ाई का बाकी का हिस्सा फूलों से ढका है। आस पास के लोग उस बच्चे को बड़ी हैरानी से देख रहे हैं।
ऊपर एक सफेद रंग का पोस्टर भी है जिस पर ‘भक्त प्रहलाद’ लिखा है। खौलते हुए पानी में बैठना तो आकाल्पनिक है। खौलते हुए तेल में समोसे को तो हर किसी ने देखा है लेकिन यह दृश्य आश्चर्य चकित कर देने वाला है। घटना कहां की है, कब की, और यह बच्चा ऐसा क्यों कर रहा है फ़िलहाल इस बात की कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस वीडियो को ट्विटर पर संदीप बिष्ट नाम के यूज़र द्वारा शेयर किया गया।
उन्होंने कैप्शन में लिखा- ये 2021 का भारत है। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई जानकारी नहीं दी कि वीडियो कब और कहां फिल्माया गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। अब तक इस को हज़ारों लोग देख चुके हैं और कई लोग इस पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
This is 2021 India 🇮🇳 pic.twitter.com/iSE0xDeGgP
— Sandeep Bisht (@iSandeepBisht) September 7, 2021
READ ALSO: उत्तराखण्ड में अब नई बीमारी का डर, इस गांव में मिला पहला केस, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग…