जैसा कि हम सब जानते ही हैं कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल है। इस खेल को 4 बिलियन से ज्यादा लोग देखते हैं। आपने अक्सर रोनाल्डो, मैसी या नेमार जैसे बड़े फुटबॉल खिलाड़ियों को बॉल के साथ जगलिंग (juggling) करते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपने कभी किसी मुर्गे को ऐसा करते हुए देखा है। अगर नहीं तो आज आप भी देख लीजिए।
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक मुर्गा अंडे के साथ फुटबॉल की तरह खेलता हुआ दिखाई देता है। वीडियो में मुर्गा अंडे को फुटबॉल समझकर रोनाल्डो या मैसी की तरह जगलिंग करता हुआ दिखाई देता है। मुर्गे को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि मानो जैसे वह भी सालों से फुटबॉल की प्रैक्टिस कर रहा हो।
IPS रुबिन शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन भी बेहद मजेदार लिखा, जो परोक्ष रूप से यानी indirectly keh रहा है कि इन दिनों यह मुर्गा काफी फुटबॉल देख रहा है। आप भी देखें यह मजेदार विडियो।
After effects of#UEFA and #COPA being watched daily….,☺️☺️☺️😊😊 pic.twitter.com/rKhhJ6DNR0
— Rupin Sharma (@rupin1992) June 21, 2021
READ ALSO: शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने किया कुछ ऐसा, पहुंच गई सलाखों के पीछे, पढ़िए पूरी खबर….