उत्तराखंड: शराब के नशे में अजगर को अपने कंधे में डाल कर डांस करने लगा शराबी, और फिर…

0
Drunk man caught the dragon and put it in the shoulder and started dancing in udham singh nagar

रुद्रपुर: आजकल उधम सिंह नगर जिले का एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है। आपको बता दें की इस वीडियो में दिखाई दे रहा है की एक आदमी के गांव में निकले अजगर को अपने गले में डालकर डांस करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है की, वो आदमी नशे की हालत में था। नशे के एक व्यक्ति अपने गले में अजगर डालकर नाचने लगता है।

दूसरी तरफ वीडियो में दिखाई दे रहा है की, बाकी लोग सभी उसे देख रहे हैं, उसकी वीडियो बना रहे हैं लेकिन, कोई भी उसे ऐसा करने से रोक नही रहा है। और ये हरकत कितनी भारी पड़ सकती थी उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था। वीडियो गदरपुर के राजपुर फतेहगंज का है, जहां नहाल नदी के किनारे मादा अजगर अपने करीब 20 अंडों के साथ रह रही थी। ALSO READ THIS:देहरादून: मरीज की मौत हुई तो नर्स ने मोबाइल चोरी कर प्रेमी को किया गिफ्ट, दोनों हुए गिरफ्तार….

उसके बाद ग्रामीणों ने देखा तो शराब पिए हुए एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया और फिर उसके साथ स्टंट दिखाने लगा। उसके बाद कुछ लोग अजगर को आबादी क्षेत्र से दूर छोड़ आए लेकिन उसके अंडे वहीं पर पड़े रहे। वहीं, ग्रामीणों का कहना है की इस अजगर और उसके अंडों से शहर में दहशत है और वन विभाग को सूचना देने के बावजूद ही वो अभी तक इस पकड़ कर नही ले गए हैं।

ALSO READ THIS:एक साल पहले कोरोना से हुई थी कांस्टेबल की मौत, केजरीवाल सरकार ने अब तक पूरा नहीं किया मुआवजा देने का वादा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here