फिरौती का नया तरीका, युवक को पिलाई शराब फिर नग्न कर बना डाली वीडियो, 3 आरोपी गिरफ्तार…

0
Drunk young man naked video made then demanded a ransom of 30 lakhs

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में फिरौती का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां एक शक्श का अपहरण कर आरोपियों ने फिरौती का नया तरीका निकाला। पहले पीड़ित युवक को शराब पिलाई गई। फिर उसे नग्न कर आरोपियों में उसकी वीडियो बना डाली। अब वीडियो के आधार पर आरोपियों ने पीड़ित युवक से 30 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की। हालांकि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर 5 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला जिले के सोमनी थाना क्षेत्र का है। यहां धनोरा ग्राम के झुमुक लाल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि सोमेश नामक एक व्यक्ति ने उसे सोमानी शासकीय अस्पताल के पास बुलाया था। वहां सोमेश के 4 अन्य दोस्त एक गाड़ी में मास्क से चेहरा ढककर बैठे हुए थे। पीड़ित युवक झूमुक जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा आरोपियों ने जबरदस्ती उसे गाड़ी में बैठा दिया। फिर उन्होंने झुमुक से उसका मोबाइल, एटीएम, बाइक की चाबी और पर्श में रखे 15 हजार रूपए छीन लिए।

इतना ही नहीं, इसके बाद सोमेश और उसके साथी झूमुक को एक सुनसान जगह ले गए। जहां उन्होंने झुमुक के साथ मारपीट की। उसे जबरन शराब पिलाई गई और फिर नग्न कर आरोपियों ने पीड़ित की वीडियो भी बनाई। आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल करते हुए उससे 30 लाख रुपयों की फिरौती की मांग की। लेकिन किसी तरह पीड़ित सोमेश और उसके साथियों के चंगुल से भागने में कामयाब रहा। पीड़ित सीधा सोमानी थाने पहुंचा और वहां अपनी आपबीती बताई।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। मुख्य आरोपी सोमेश, ओमप्रकाश यादव और योगेश देवांगन को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही। हालांकि अभी भी दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। जल्द ही उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा।

READ ALSO: देखभाल के लिए नौकर को दी थी घर की चाबी, कुछ दिनों बाद ही घर से 5 करोड़ का माल लेकर फुर्र, आरोपी गिरफ्तार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here