बहुत से लोगों को अलग अलग तरह के नोटों एवं सिक्को को जमा करने का शौक होता है। कई जगह इन सिक्कों और नोटों का इस्तेमाल होता है। लेकिन समय समय में इनका रंग आकार बदलता है। नोटों का सबसे ज्यादा असर 2016 में नोटबंदी के समय देखने को मिला ,जब 5000 और 1000 रुपए के नोट बंद हुए थे। इससे पहले भी कई बार सिक्के और नोट चलन से बाहर हुए थे।2011 में भी चवन्नी का चलन भी खत्म हो गया।और धीरे धीरे 50 पैसे का सिक्का भी चलन से बाहर हो गया।ले किन आज इन सिक्कों से आप लखपति बन सकते है।
जी हां,कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ऐसे एंटीक सिक्कों की कीमत इन प्लेटफॉर्म में कई गुना अधिक है। बात करे ऑनलाइन साइट olx की तो स्टील के 50 पैसे की कीमत करीब एक लाख है। 2011 के सिक्के की कीमत आज 2021 में लाखों में पहुंच गई है। इस साइट में जाकर आप बतौर सेलर साइट को ज्वाइन कर सकते है।
ज्वाइन करने के लिए आपको इस साइट पर पूछे गए चीजों का जवाब देकर और अपनी जानकारी भर इसमें रजिस्टर करना होगा। फिर अपने पास मौजूद सिक्कों को सेल करने के लिए उनकी की तस्वीर को अपलोड करना होगा। शौकीन लोग इन तस्वीरों को देख आपसे कॉन्टैक्ट करने की कोशिश करेंगे। बातचीत के बाद पैसे की कीमत तय हो जायेगी। और खरीददार ऑनलाइन पेमेंट कर आपसे वह सिक्का खरीद लेगा।
READ ALSO: क्या आपने कभी ऐसे सोते हुए हाथियों को देखा है?, देखिए इस तस्वीर में…