दिल्ली:आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब चीजे वायरल होती रहती है।कुछ चीजे सभी को हैरान कर देती है।आज भी इसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है।वीडियो में पुलिस वाले ने सड़क के किनारे किसी लव कपल को गोली मार दी।यह वीडियो किसी मॉल के सामने का है। हैरानी की बात यह है कि आस पास के लोग सभी बहुत इतमीनान से यह सब आराम से देख रहे हैं।
यूजर ने पूछा यूपी पुलिस से सवाल
इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर यह सवाल पूछा कि इस वीडियो में क्या हो रहा है बताएं।जिसका जवाब देते हुए यूपी पुलिस ने बताया कि यह वीडियो किसी वेबसरीज की शूटिंग का है।जो गुड़गांव में किसी कैफे का है।इस बात की पुष्टि कैफे के मैनेजर ने की है। यानि यह सब नाटक किसी वेब सीरीज का हिस्सा है।
महोदय श्री यह वीडियो वायरल हो रही है कृपया बताने का कष्ट करें @Uppolice pic.twitter.com/mLNmG4aqJh
— Gurbachan Singh (@gurbach41948288) April 12, 2021