Fact Check: मॉल के सामने पुलिसवाले ने कपल की गोली मारकर करी हत्या..

0
Fact Check: Policeman shot Couple in front of mall to kill
वीडियो का स्क्रीनशॉट

दिल्ली:आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो गरीब चीजे वायरल होती रहती है।कुछ चीजे सभी को हैरान कर देती है।आज भी इसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई है।वीडियो में पुलिस वाले ने सड़क के किनारे किसी लव कपल को गोली मार दी।यह वीडियो किसी मॉल के सामने का है। हैरानी की बात यह है कि आस पास के लोग सभी बहुत इतमीनान से यह सब आराम से देख रहे हैं।

यूजर ने पूछा यूपी पुलिस से सवाल
इस वीडियो को लेकर एक यूजर ने यूपी पुलिस को टैग कर यह सवाल पूछा कि इस वीडियो में क्या हो रहा है बताएं।जिसका जवाब देते हुए यूपी पुलिस ने बताया कि यह वीडियो किसी वेबसरीज की शूटिंग का है।जो गुड़गांव में किसी कैफे का है।इस बात की पुष्टि कैफे के मैनेजर ने की है। यानि यह सब नाटक किसी वेब सीरीज का हिस्सा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here