ब्लैकमेल करने लिए वीडियो सेव करना चाहती थी महिला कांस्टेबल, गलती से लग गया WhatsApp स्टेटस…..

0
female constable mistakenly posted video on WhatsApp status instead of saving

राजस्थान मे पिछले दिनों एक अश्लील वीडियो काफी मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमे डीएसपी हीरालाल और महिला कांस्टेबल थे। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप मे दोनो ने गवाही दी कि महिला कांस्टेबल के बेटे जो 8 साल का है उसका 10 जुलाई को जन्मदिन होता है तो वह दोनो मिलकर उसका जन्मदिन एक अलग तरीके से मानना चाहते थे। जन्मदिन के लिए फाइव स्टार रिसोर्ट बुक किया: बच्चे के जन्मदिन के लिए हीरालाल सैनी ने फाइव स्टार रिसोर्ट एंड स्पा का लग्ज़री सूट भी बुक करवाया। हीरालाल ने फोन करके वहाँ के थाना प्रभारी से रिसोर्ट बुक करवाया। पर्सनल रूम के साथ एक स्विमिंग पूल भी था।

स्विमिंग पूल को चारो ओर से बैलून से सजाया हुआ था। पूल के अंदर केक काटने का पूरा इंतज़ाम किया था। 8 साल के बच्चे के जन्मदिन के बाद दोनो ने केक काटने का वीडियो भी बनाया। फिर दोनो ने अपना एक अश्लील वीडियो भी बनाया। पूछताछ के बाद दोनो को रिसोर्ट मे ले गये वहाँ के रजिस्टर मे दोनो की एंट्री के साथ 16 हज़ार का पेमेंट भी था। डीएसपी को किया 17 दिन के लिए सस्पेंड: 17 दिन के लिए पॉक्सो कोर्ट की जज रेखा शर्मा ने SOG के कहने पर पुलिस रिमांड पर डीएसपी को भेजा।

SOG के कहा कि जिस तरह के वीडियो सामने आ रहे है अभी तो बहुत कुछ देखना बाकी है। पुलिस ने बताया कि डीएसपी और महिला कांस्टेबल का 5 साल से सम्बन्ध चल रहा था। इसकी वजह से महिला कांस्टेबल ने अपने पति को भी छोड़ दिया। पुलिस ने कहा की डीएसपी को देखकर ऐसा लगता नही है कि उसको पछतावा होगा।

महिला कांस्टेबल ने ब्लैकमेल के लिए बनाया वीडियो: हीरालाल सैनी ने SOG को कहा कि महिला कांस्टेबल मुझे भविष्य मे ब्लैकमेल करने के लिए वीडियो बना रही थी। उसके पास पहले से 50 वीडियो और फोटोज है।10 जुलाई को महिला कांस्टेबल वह अश्लील वीडियो अपने फोन मे सेव कर रही थी लकिन गलती से व्हाट्सप स्टेटस पर लग गई जिससे उसके ससुराल वालो ने देख लिया और वीडियो वायरल हो गया।

READ ALSO: 11वीं बटालियन में तैनात हेड कॉन्सटेबल विजयपाल राणा की हार्ट बीट रुकने से मौत, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here