दूल्हे का बदला: वरमाला डालने का अंदाज पसंद नहीं आया तो खड़े खड़े दुल्हन पर फेंककर मारी वरमाला, आप भी देखें यह विडियो….

0
Groom revenge by throwing garland on the bride

शादियों में अक्सर ऐसे वाक्या होते रहते हैं जिन्हें देख अपनी हंसी पर काबू करना बहुत मुश्किल होता है। सोशल मीडिया पर भी ऐसी ही एक वीडियो वायरल हो रही है जिसे देख लोगों का कहना है कि दूल्हे ने बदला लेकर सही किया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े है। जयमाला की रस्में जारी है।

इस दौरान पहले दुल्हन दूल्हे को वरमाला डालती है लेकिन दूल्हे को दुल्हन का वरमाला डालने का यह अंदाज पसंद नहीं आता। दूल्हे को ऐसा लगता है कि उसकी बेइजत्ती की गई है। इसके बाद दूल्हा भी अपनी बेईजत्ती का बदला लेता है। दरअसल जब वरमाला डालने की बारी दूल्हे की आती है तो वह दुल्हन पर खड़े खड़े वरमाला फैंक देता है। फिर दुल्हन उस माला को ठीक कर अपने गले में ठीक करती है।

ट्विटर पर इस वायरल वीडियो को @tweetbyjounralist नाम के अकाउंट द्वारा ट्वीट किया गया है। उन्होंने कैप्शन पर लिखा “यहां तो गंगा उल्टी बह रही है।” अब तक इस वीडियो को 700 से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं काफी लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं। आप भी देखें यह विडियो।

READ ALSO: यहां कार में मिला एक जला हुआ कंकाल, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पढ़िए पूरी खबर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here